Shubh Tithi 2020 On August 24th to 30th
24 अगस्त से 30 अगस्त त्योहारों और शुभ तिथियों को समर्पित है इस सप्ताह ऐसे योेग बन रहे हैं जो आमतौर पर बड़े ही शुभ माने जाते हैं खासतौर पर नवीन वस्तु का क्रय करने और किसी भी शुभ कार्य का प्रारंभ करने। ज्योतिष विद्वानों के अनुसार इस सप्ताह चार ऐसे भी योग पड़ रहे हैं जब किसी बड़े शुभ कार्य को भी प्रारंभ किया जा सकता है और वह फलदायी और शुभकारी होगा। Festival week 25 से 30 अगस्त तक की तिथि अत्यंत ही लाभकारी बतायी जा रही है। Festival week Four wonderful day
shubh Tithi and Tyohar 2020
24 अगस्त, सोमवार – भाद्रपद शुक्लपक्ष, षष्ठी, मोरयाई छठ
25 अगस्त, मंगलवार – भाद्रपद शुक्लपक्ष, सप्तमी, संतान सप्तमी
26 अगस्त, बुधवार – भाद्रपद शुक्लपक्ष, अष्टमी, दूर्वाष्टमी
27 अगस्त, गुरुवार – भाद्रपद शुक्लपक्ष, नवमी
28 अगस्त, शुक्रवार – भाद्रपद शुक्लपक्ष, तेजा दशमी
29 अगस्त, शनिवार – भाद्रपद शुक्लपक्ष, एकादशी, जलझूलनी एकादशी Festival week Four wonderful day
30 अगस्त, रविवार – भाद्रपद शुक्लपक्ष, द्वादशी, रवि प्रदोष व्रत
Jaane shubh Yoga and day
सोमवार – रवियोग
मंगलवार – त्रिपुष्कर योग
बुधवार – रवियोग, सर्वार्थसिद्धि योग
गुरुवार – रवियोग
शुक्रवार – रवियोग
शनिवार – त्रिपुष्कर योग
रविवार – रवियोग, सर्वार्थसिद्धि योग