राशिफलसमाचार

१३ फ़रवरी से इन राशि वालों के खुलेंगे क़िस्मत के ताले, सूर्य के समान तेज चमकेगा भाग्य

सोया हुआ भाग्य बदलेगा और बंद क़िस्मत के ताले खुलेंगे। आईए जानते हैं कि सूर्य देव के राशि बदलने से किस किस राशि वालों को लाभ होगा और किस राशि वालों को सावधान होने की जरुरत है

नमस्कार दोस्तों धर्म कथाएँ डॉट कॉम पर आपका स्वागत है। आज हम आपको ग्रहों के देव सूर्य देव के कुंभ राशि में परिवर्तन से सभी राशियों पर होने वाले असर के बारे में बताने जा रहे हैं। दोस्तों १३ फ़रवरी २०२४ को सूर्य देव के राशि परिवर्तन करने से कई लोगों को शुभ परिणाम मिलने जा रहे है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो sun transit 2024 effects सूर्य देव के परिवर्तन से कुछ राशियाँ ऐसी हैं जिनके लाखों जातकों को मालामाल बनने के योग बन रहे हैं। सूर्य देव के इस शुभ संयोग से कई राशियों वालों का भाग्य सूर्य की तरह चमकेगा। सोया हुआ भाग्य बदलेगा और बंद क़िस्मत के ताले खुलेंगे। sun transit 2024 effects आईए जानते हैं कि सूर्य देव के राशि बदलने से किस किस राशि वालों को लाभ होगा और किस राशि वालों को सावधान होने की जरुरत है….
मेष –
कार्यभार अधिक हो सकता है….
आज रूटिन से हटकर कार्य की ज्यादा समय लग सकता है…
नाराजगी या रिष्तें में मनमुटाव संभव…
निवारण के लिए –
ऊॅ सों सोमाय नमः का जाप करें….
चावल, कपूर, का दान करें….
शिव सहस्त्रनाम का पाठ करें…sun transit 2024 effects
शंकरजी का जल से अभिषेक करें….

today horoscope hd wallpaper

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now

वृषभ –
दोस्तो के साथ यात्रा…
आनन्ददायी दिन….
आहार का संयम रखें…
शुक्र के लिए –
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें तथा माॅ महामाया के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें….
चावल, धी, दूध, दही का दान करें….
मिथुन –
बौद्विक एवं सामाजिक प्रतिष्ठा….
मानसिक कष्ट संभव….
मन में भ्रम की स्थिति…
केतु के लिए निम्न उपाय करें –
गणपति की उपासना करें, धूप, दीप तथा नैवेद्य चढ़ायें…
ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…


कर्क –
व्यवसायिक उन्नति या लाभ…
पार्टनर से विवाद…sun transit 2024 effects
श्वसन रोग…
शांति के लिए आप-
‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें….
भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें….

सिंह –
नये अवसर की प्राप्ति….
नये प्रोजेक्ट में लीडरषीप…
पार्टनर से अलगाव….
उपाय –
ऊ धृणिः सूर्याय नमः का जाप कर, अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें,
लाल पुष्प, गुड, गेहू का दान करें,

कन्या –
पारिवारिक व्यवसाय में लाभ…
नवीन वाहन सुख….
दाम्पत्य जीवन में तनाव….
शांति के लिए –
ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें,sun transit 2024 effects 
मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें,

तुला –
हेक्टिक शेड्यूल…
वित्तीय लाभ…
उदर विकार….
राहत के लिए-
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें तथा माॅ महामाया के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें,
चावल, धी, दूध, दही का दान करें…..

वृश्चिक –
व्यवहार में झूठ से हानि…
आर्थिक कष्ट…
पारिवारिक रिष्तों कटुता….
दोषों के निवारण के लिए –
ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें….
धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें….

धनु –
प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता….
निद्रा तथा धैर्य में कमी…
शांति के लिए –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें,
हनुमानजी की उपासना करें,
मसूर की दाल, गुड या तांबा दान करें,

मकर –
सामाजिक प्रतिष्ठा…
सुखद पारिवारिक स्थिति….
नौकरी में पदोन्नति…
उदर विकार से कष्ट….
अतः शनि से उत्पन्न कष्ट के लिए –
‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,

कुंभ –
बुद्धिचातुर्य से लाभ…
काम में सफलता…
निर्णय में विलंब से हानि…
राहु कृत दोषों की शांति के लिए –
ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें,
मीन –
कला क्षेत्र में यश….
वित्तीय तनाव….
यात्रा से कष्ट…
शांति के लिए –
ऊॅ ब्रं ब्रहस्पतये नमः का जाप करें….
मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें….
साईजी के दर्षन करें.

Related Articles

Back to top button

× How can I help you?