समाचार

पंडित प्रदीप मिश्रा के स्वास्थ्य के लिए देशभर में होंगे यज्ञ हवन, ऐसे हो सकते हैं आप भी शामिल

pandit pradeep mishra bled head injured अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के स्वास्थ्य की कामना को लेकर प्रार्थना की, 2 अप्रैल को किया जाएगा सुंदरकांड का आयोजन

सीहोर। सनातन धर्म को जन-जन तक पहुंचाने वाले धरती पुत्र भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा pandit pradeep mishra के स्वास्थ्य खराब हो जाने से पूरे देश में मायूसी छाई हुई है। उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए जिला संस्कार मंच के पदाधिकारियों ने शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम और मरीह माता मंदिर में पहुंचकर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया है ताकि वे जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच हो।

इस मौके पर मंच के संयोजक मनोज दीक्षित मामा ने यहां पर मौजूद वृद्धजनों और कन्याओं को फल का वितरण किया। वहीं मंगलवार को गुरुदेव के शीघ्र ही स्वास्थ्य की कामना को लेकर सुंदरकांड किया जाएगा। health of Pandit Pradeep Mishra अगर आप भी यज्ञ हवन में शामिल होना चाहते हैं, तो पंडित जी के फेसबुक पेज पर वीडियो शेयर किया जाएगा। इसके अलावा आप भी अपने आसपास के किसी भी शिव मंदिर में जाकर प्रार्थना कर सकते हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों शुक्रवार को सीहोर जिले के आष्टा में महादेव की होली का आयोजन समिति के द्वारा किया गया था। भव्य चल समारोह के दौरान गुरुदेव के सिर में नारियल लगने के कारण अंदरुनी चोटें आई है। पिछले तीन दिनों से वह अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन सोमवार से आरंभ होने वाली health of Pandit Pradeep Mishra शिव महापुराण में पहुंचे गुरुदेव ने जैसे ही अपने स्वास्थ्य के विषय में जानकारी दी,

Read More : पंडित प्रदीप मिश्रा जी घायल, हेलमेट के बाद भी लगा नारियल, सभी कथाएं रद्द

वैसे ही पूरे देश के श्रद्धालुओं ने भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना को लेकर भगवान शिव शंकर से प्रार्थना का सिलसिला शुरू हो गया है। health of Pandit Pradeep Mishra पंडित श्री मिश्रा के पूरे विश्व में श्रद्धालु कुबेरेश्वरधाम से जुड़े हुए है और उनके जल्द सेहतमंद होने की दुआ मांगी जा रही है। सिर में नारियल की चोट के कारण उनकी नीमच के मनासा में सोमवार से आरंभ होने वाली शिव पुराण कथा स्थागित कर दी गई है और पंडित श्री मिश्रा को डॉक्टरों ने सलाह दी है। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा निरस्त होने की सूचना मिलने के बाद कथा पंडाल में मौजूद आयोजक और कथा श्रवण करने आए भक्तगण भी मायूस हो गए। कुछ महिलाएं अपने पर नियंत्रण नहीं रख पाई, उनकी आंखों में आंसू आ गए और वे रोने लगीं।

Pandit Pradeep Mishra Got Head Injury

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now

 कथा के दौरान दिया संदेश pandit pradeep mishra

मनासा में सोमवार से आरंभ होने वाली कथा के दौरान पंडित श्री मिश्राhealth of Pandit Pradeep Mishra  ने उनसे कहा कि आप हमारे दीदी हो, आप हमारे जीजा हो, भाई के दर्द को आप लोग जानते हैं। आप सब लोग यहां पहुंचे। आप सब लोगों को कष्ट हुआ। केवल वचन को निभाना था इसलिए अस्पताल से छुट्टी करवा कर मैं आप लोगों के बीच में आया हूं। उन्होंने कहा कि अगले साल विठलेश सेवा समिति कथा करने के लिए मनासा आएगी। उन्होंने कहा कि हमको थोड़ा बहुत भी अच्छा लगता है तब ही आगे की कथाएं करेंगे, नहीं तो जो कथाएं आगे भी होने वाली थी वो कैंसिल हो जाएंगी।

Read More : पंडित प्रदीप मिश्रा जी घायल, हेलमेट के बाद भी लगा नारियल, सभी कथाएं रद्द

Express yourself with emoji
💖 👍 😂 🎉
Respond quickly and add fun and personality to your emails

Related Articles

Back to top button

× How can I help you?