पंडित प्रदीप मिश्रा जी घायल, हेलमेट के बाद भी लगा नारियल, सभी कथाएं रद्द
pandit pradeep mishra bled head injured फेसग्लास पहनकर खेल रहे थे होली, भीड़ में से फेंके नारियल से पंडित प्रदीप मिश्रा जी के सिर पर गंभीर चोंट आई, शिव महापुराण की कथाएं स्थगित
सिहोर. सिहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा जी घायल हो गए हैं। वे महाकाल होली महोत्सव के मौके पर सिहोर-आष्टा में होली खेल रहे थे, इस दौरान गुलाल की जगह किसी रंगप्रेमी ने नारियल पंडित प्रदीप मिश्रा pandit pradeep mishra bled head injured जी की ओर फेंका। नारियल उनके सिर पर लगने से उन्हें ब्रेन में गंभीर चोंट आई हैं। चिकित्सकों की सलाह पर फिलहाल पंडित प्रदीप मिश्रा pandit pradeep mishra bled head injured ने अपनी आगामी कथाएं रद्द कर दी हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर पंडित प्रदीप मिश्रा pandit pradeep mishra bled head injured ने इस घटना का जानकारी भी दी हैं। करोड़ों शिवभक्तों ने उनके अच्छे स्वास्थ की कामना की है।
सनातन धर्म को जन-जन तक पहुंचाने वाले धरती पुत्र भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के स्वास्थ्य खराब हो जाने से पूरे देश में मायूसी छाई हुई है। उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए जिला संस्कार मंच के पदाधिकारियों ने शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम और मरीह माता मंदिर में पहुंचकर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया है ताकि वे जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच हो। इस मौके पर मंच के संयोजक मनोज दीक्षित मामा ने यहां पर मौजूद वृद्धजनों और कन्याओं को फल का वितरण किया। वहीं मंगलवार को गुरुदेव के शीघ्र ही स्वास्थ्य की कामना को लेकर सुंदरकांड किया जाएगा।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों शुक्रवार को सीहोर जिले के आष्टा में महादेव की होली का आयोजन समिति के द्वारा किया गया था। भव्य चल समारोह के दौरान गुरुदेव के सिर में नारियल लगने के कारण अंदरुनी चोटें आई है।