समाचार

पंडित प्रदीप मिश्रा जी घायल, हेलमेट के बाद भी लगा नारियल, सभी कथाएं रद्द

pandit pradeep mishra bled head injured फेसग्लास पहनकर खेल रहे थे होली, भीड़ में से फेंके नारियल से पंडित प्रदीप मिश्रा जी के सिर पर गंभीर चोंट आई, शिव महापुराण की कथाएं स्थगित

सिहोर. सिहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा जी घायल हो गए हैं। वे महाकाल होली महोत्सव के मौके पर सिहोर-आष्टा में होली खेल रहे थे, इस दौरान गुलाल की जगह किसी रंगप्रेमी ने नारियल पंडित प्रदीप मिश्रा pandit pradeep mishra bled head injured जी की ओर फेंका। नारियल उनके सिर पर लगने से उन्हें ब्रेन में गंभीर चोंट आई हैं। चिकित्सकों की सलाह पर फिलहाल पंडित प्रदीप मिश्रा pandit pradeep mishra bled head injured ने अपनी आगामी कथाएं रद्द कर दी हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर पंडित प्रदीप मिश्रा pandit pradeep mishra bled head injured ने इस घटना का जानकारी भी दी हैं। करोड़ों शिवभक्तों ने उनके अच्छे स्वास्थ की कामना की है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now

Read More : पंडित प्रदीप मिश्रा के स्वास्थ्य के लिए देशभर में होंगे यज्ञ हवन, ऐसे हो सकते हैं आप भी शामिल


 

सनातन धर्म को जन-जन तक पहुंचाने वाले धरती पुत्र भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के स्वास्थ्य खराब हो जाने से पूरे देश में मायूसी छाई हुई है। उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए जिला संस्कार मंच के पदाधिकारियों ने शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम और मरीह माता मंदिर में पहुंचकर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया है ताकि वे जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच हो। इस मौके पर मंच के संयोजक मनोज दीक्षित मामा ने यहां पर मौजूद वृद्धजनों और कन्याओं को फल का वितरण किया। वहीं मंगलवार को गुरुदेव के शीघ्र ही स्वास्थ्य की कामना को लेकर सुंदरकांड किया जाएगा।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों शुक्रवार को सीहोर जिले के आष्टा में महादेव की होली का आयोजन समिति के द्वारा किया गया था। भव्य चल समारोह के दौरान गुरुदेव के सिर में नारियल लगने के कारण अंदरुनी चोटें आई है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now

पिछले तीन दिनों से वह अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन सोमवार से आरंभ होने वाली शिव महापुराण में पहुंचे गुरुदेव ने जैसे ही अपने स्वास्थ्य के विषय में जानकारी दी, वैसे ही पूरे देश के श्रद्धालुओं ने भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना को लेकर भगवान शिव शंकर से प्रार्थना का सिलसिला शुरू हो गया है। पंडित श्री मिश्रा के पूरे विश्व में श्रद्धालु कुबेरेश्वरधाम से जुड़े हुए है और उनके जल्द सेहतमंद होने की दुआ मांगी जा रही है। सिर में नारियल की चोट के कारण उनकी नीमच के मनासा में सोमवार से आरंभ होने वाली शिव पुराण कथा स्थागित कर दी गई है और पंडित श्री मिश्रा को डॉक्टरों ने सलाह दी है। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा निरस्त होने की सूचना मिलने के बाद कथा पंडाल में मौजूद आयोजक और कथा श्रवण करने आए भक्तगण भी मायूस हो गए। कुछ महिलाएं अपने पर नियंत्रण नहीं रख पाई, उनकी आंखों में आंसू आ गए और वे रोने लगीं।

Read More : पंडित प्रदीप मिश्रा के स्वास्थ्य के लिए देशभर में होंगे यज्ञ हवन, ऐसे हो सकते हैं आप भी शामिल

Pandit Pradeep Mishra Got Head Injury

कथा के दौरान दिया संदेश

मनासा में सोमवार से आरंभ होने वाली कथा के दौरान पंडित श्री मिश्रा ने उनसे कहा कि आप हमारे दीदी हो, आप हमारे जीजा हो, भाई के दर्द को आप लोग जानते हैं। आप सब लोग यहां पहुंचे। आप सब लोगों को कष्ट हुआ। केवल वचन को निभाना था इसलिए अस्पताल से छुट्टी करवा कर मैं आप लोगों के बीच में आया हूं। उन्होंने कहा कि अगले साल विठलेश सेवा समिति कथा करने के लिए मनासा आएगी। उन्होंने कहा कि हमको थोड़ा बहुत भी अच्छा लगता है तब ही आगे की कथाएं करेंगे, नहीं तो जो कथाएं आगे भी होने वाली थी वो कैंसिल हो जाएंगी।

Read More : पंडित प्रदीप मिश्रा के स्वास्थ्य के लिए देशभर में होंगे यज्ञ हवन, ऐसे हो सकते हैं आप भी शामिल

Related Articles

Back to top button

× How can I help you?