धर्म कथाएंसमाचार

धरती नहीं, समुद्र थर्राएगा! ऐसी जंग होगी जिसने दुनिया नहीं देखी, मोटवाने उठाएंगे पर्दा ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ का!

भारत के वीरों का साहसगान फिर बड़े पर्दे पर गूंजेगा! मशहूर निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने देश के इतिहास के एक अदभुत अध्याय ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ को फिल्माएंगे. ये भारतीय नौसेना के सबसे साहसी ऑपरेशनों में से एक है, जिसने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटा दी थी.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now

 


‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ (अभी अनटाइटल्ड) नौसेना प्रमुख नंदा और कमांडर बबरूभान यादव की अगुवाई में कराची बंदरगाह पर किए गए सटीक हमले की कहानी सुनाएगा. इस धावा ने युद्ध का रुख ही बदल दिया था.

 

सूत्रों की मानें तो यादव और नंदा का किरदार निभाने के लिए दो दिग्गज अभिनेताओं से बातचीत चल रही है और उन्होंने हामी भी भर दी है. फिल्म अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और शूटिंग अप्रैल 2024 से शुरू होने वाली है.

 

‘जुबली’ जैसी धमाकेदार वेब सीरीज़ बनाने वाले मोटवाने इस फिल्म के साथ इतिहास के पन्नों को रौशन करने को तैयार हैं. ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ सिर्फ फिल्म नहीं, साहस की एक गाथा होगी, जो हर भारतीय को गौरवान्वित करेगी!

 

तो तैयार हो जाइए, क्योंकि विक्रमादित्य मोटवाने फिर से बंफेगा बड़ा धमाका!

Related Articles

Back to top button

× How can I help you?