धर्म कथाएंसमाचार

वैलेंटाइन हो या शादी का मंडप? रश्मिका के कंगन ने उड़ा दिए सबके होश! क्या ये सगाई की पहली झलक?

आंध्र की हवाओं में उड़ रही हैं सगाई की खुशबू! अफवाहों की मानें तो साउथ सुपरस्टार्स विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना फरवरी के दूसरे हफ्ते में सगाई कर सकते हैं! न्यूज़ 18 तेलुगु की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 फरवरी के आसपास बड़ा ऐलान होने वाला है. हालांकि, दोनों ही सितारों ने अभी तक चुप्पी साधे रखी है.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now

‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ जैसी हिट फिल्मों में साथ नज़र आ चुके विजय और रश्मिका के रिश्ते की चर्चाएं तो पहले से ही जोरों पर थीं, लेकिन दोनों ने कभी खुलकर स्वीकार नहीं किया. अब सोशल मीडिया पर उड़ती-फिरती फुसफुसाहटें सगाई की ओर इशारा कर रही हैं, जिससे उनके फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है. हाल ही में रश्मिका ने दिवाली विजय के घर मनाई थी और दोनों के विदेशी वेकेशन की तस्वीरों ने इन अफवाहों को हवा दी है.


प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो रश्मिका हाल ही में रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ की सुपरहिट में नज़र आईं. फिलहाल वह अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द रूल’ की शूटिंग कर रही हैं और उनके पास ‘रेनबो’, ‘द गर्लफ्रेंड’ और ‘चावा’ जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं. दूसरी तरफ विजय देवरकोंडा परासुरम पेटला की ‘फैमिली स्टार’ और गौतम टिननानुरी की ‘VD 12’ में दिखाई देंगे.

अगर सगाई की खबर सच साबित होती है तो दोनों के लाइफ और करियर में खुशियों का नया अध्याय लिखेगी. फैंस को बस इंतज़ार है सितारों के द्वारा इस सस्पेंस का पर्दा उठाने का!


Related Articles

Back to top button

× How can I help you?