धनतेरस त्रयोदशी दिवाली से पहले मनाया जाता है इस साल धनतेरस शुक्रवार को 10 नवम्बर 2023 को मनाया जायेगा इस दिन खरीदी की जाती है, जो की बहुत शुभ माना जाता है|
इस दिन काले कपड़े की खरीदी नहीं करनी चाहिए, क्यूंकि काला कपड़ा अलक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, जिससे हानि होती है|
इस दिन लोहे और लोहे से बनी वस्तुओ को खरीदने से बचना चाहिए |
इस दिन शीशे का सामान भूल से भी नहीं लेना चाहिए|
स्टील का बर्तन भी धनतेरस के दिन लेना अशुभ माना जाता है
प्लास्टिक की वस्तुओ को भी धनतेरस के दिन लेने से बचना चाहिए
धनतेरस के दिन कार नहीं खरीदने चाहिए क्यूंकि कार विभिन्न धातुओं से बनी होती है जिसमे लोहा भी शामिल होता है, अतः इस दिन कार नहीं खरीदनी चाहिए