समाचार

राज ज्योतिषी पंडित बाबूलाल जी जोशी की स्मृति में दो दिवसीय ज्योतिष समागम आज से होगा आयोजित

दो दिवसीय ज्योतिष समागम आज से जोधपुर में आयोजित

नक्षत्र लोक ज्योतिष विज्ञान शोध संस्थान जोधपुर तथा भारतीय ज्योतिष विज्ञान एवं खगोल शास्त्र संस्था जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में रतलाम के राजज्योतिषी स्व. पंडित बाबूलाल जी जोशी के 75 वीं जयंती अमृत महोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय ज्योतिष समागम 28 एवं 29 अगस्त को जोधपुर में आयोजित किया जाएगा

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now

आयोजक पंडित अभिषेक जोशी ने बताया कि दो दिवसीय ज्योतिष समागम जोधपुर के पावटा सी रोड स्थित ऋषि कुल धाम सेवा संस्थान में आयोजित किया जाएगा। ज्योतिष समागम का उद्घाटन 28 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे दूरदर्शन एवं आकाशवाणी नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक डॉ राजशेखर व्यास, पूर्व मंत्री एवं जालौर के विधायक जोगेश्वर गर्ग, ऋषि कुल सेवा धाम संस्थान ट्रस्ट के संस्थापक महामंडलेश्वर डॉ स्वामी शिवस्वरूपानन्द सरस्वती, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी, विख्यात भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्लेषक डॉ अनीष व्यास, महामंडलेश्वर सन्त कमलकिशोर सहारनपुर, महामंडलेश्वर सन्त सुरेंद्र बुलन्दशहर करेंगे। इस अवसर पर पंडित हरीश चंद्र शर्मा उदयपुर द्वारा लिखित पुस्तक अभिनव फल कथन और शिव प्रकाश जी अरोड़ा द्वारा लिखित जानिए अपने आप को हस्त विज्ञान द्वारा का विमोचन भी किया जाएगा।

आयोजक पंडित अभिषेक जोशी ने बताया कि वर्तमान आर्थिक स्थिति में भारत का भविष्य विषय पर देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अपने विचार प्रकट करेंगे। दिनांक 29 अगस्त को जनकल्याण निशुल्क ज्योतिष परामर्श एवं व्याधि निवारण शिविर का आयोजन प्रातः 10:00 से 2:00 तक ऋषि कुल सेवा धाम परिसर में किया जाएगा। जिसमें विद्वान ज्योतिषाचार्य कुंडली विश्लेषण के द्वारा लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। इस अवसर पर देश की 11 विभूतियों को ज्योतिष अमृत सम्मान प्रदान किया जाएगा। सम्मान प्राप्त करने वाले विद्वान पं. हीरालाल शास्त्री जालोर, पं. किशन गिरी गोस्वामी जोधपुर पं. नरपत राज दाधीच जोधपुर, पं. विश्वकुमार शर्मा पठान कोट, पं.मणिकरण शर्मा हिमाचल प्रदेश, पंडित रमेश वायगांवकर एवं पंडित सुनील शर्मा ग्वालियर मध्य प्रदेश पंडित ताराचंदजी शास्त्री सवाई माधोपुर तथा पंडित सुरेश गौड़ सुमेरपुर होंगे।

आयोजन में हिमाचल प्रदेश पंडित मणिकांत शर्मा रोजी जसरोटिया पंजाब पठानकोट से पंडित विश्व कुमार शर्मा पंडित अमित पाराशर उत्तर प्रदेश इटावा से पंडित ओमकार मिश्रा उड़ीसा भुवनेश्वर से पंडित अरुण उपाध्याय, राजस्थान जयपुर से विश्वविख्यात भविष्यवक्ता पंडित डॉ अनीष व्यास, पंडित विष्णु कुमार शर्मा अजय शर्मा राजेंद्र गौड़ शिव दाधीच दिव्या पारीक डॉक्टर दीपक जोशी, लक्ष्मी राय जयपुर, आचार्य मीना, रंजीता व्यास, लक्ष्मी शर्मा, रामबाबू शर्मा, पंडित यश व्यास, पंडित श्रेयांश व्यास, नरेंद्र संतानी पंडित मनोहर लाल शर्मा मध्य प्रदेश रतलाम से जितेंद्र नागर जीवन पाठक धार से पंडित रमेश पंड्या छत्तीसगढ़ श्वेता सिंह गुजरात अहमदाबाद से राजू भाई दवे महाराष्ट्र औरंगाबाद से पंडित सतीश देशपांडे अवधूत जोशी सहित ज्योतिषी गण सहभागिता प्रदान करेंगे।

Related Articles

Back to top button